Skip to content

धूप में निकलने से पहले क्या लगाए।

धूप में निकलने से पहले क्या लगाए
धूप में निकलने से पहले क्या लगाए।

धूप में निकलने से पहले क्या लगाए :- गर्मियों का मौसम सुरु हो चूका है और गर्मियों में धुप के कारण Skin सावली पड़ जाती है ऐसे में अगर आप एक Glowing Skin चाहते है तो आपको अपनी Skin Care करना बहोत ज़रूरी होता है। ताकि धुप से Skin को कोई खास फर्क ना पड़े। और आपकी Skin Shining और Glowing दिखे।

और धुप में Skin Care करने के लिए market में कई सारी Products उपलब्ध है। तो आज हम आपको ऐसे ही कुछ बेहतरीन Products बताने वाले है। जिससे की आपको कोनसा Product ख़रीदे यह जानने में आसानी होगी तो इसके लिए आप हुए इस Article को अंत तक ज़रूर पढ़े।

यह भी पढ़े।

धूप में निकलने से पहले क्या लगाए

धूप में निकलने से पहले क्या लगाए :- गर्मियों में अपने Skin को धुप से प्रोटेक्ट करने के लिए कई सारे तरकीब आज़माये जाते है। कोई घरेलु नक्शा आज़माता है , तो कोई Market में उपलब्ध अलग अलग Product का इस्तेमाल करता है। तो आज इस आर्टिकल में हम आपको धूप में निकलने से पहले क्या लगाएं यही बताएँगे जिससे आपको आपकी Skin की Care करना आसान होगा।

1.) Sunscreen

धुप में निकलने से पहले आप अपने स्किन को अच्छे से वाश करले और इसके बाद चेहरे पर Sunscreen लगाए। यह आपके चेहरे को धुप की किरणों से बचता है। Sunscreen का प्रयोग से धुप की किरणों से होने वाली रुहेपन जैसी समस्या नहीं होती है और त्वचा को चंदर बनाये रखने में भी मदत करता है साथ ही साथ धुप से होने वाली और भी कई दिकतो से बचता है। तो आप चाहे तो धुप से बचने के लिए Sunscreen का उपयोग कर सकते है।

आप इसे धुप में निकलने से आधे घंटे पहले लगाये। अगर आप इसे लगाने के तुरंत बाद धुप में जाते है तो इसका असर ज्यादा नहीं होगा ,यह आपको धुप से होने वाली समस्या से बचता है।

2.) Alovera

धुप में निकलने से पहले अपने चेहरे पर Alovera जेल लगाने से भी यह आपके Skin को धुप से होने वाले नुक्सान से बचता है। धुप में निकलने से पहले अगर आप Alovera जेल से अपने चेहरे पर massage करते है। तो इसके कारन आपके चेहरे पर धुप का प्रभाव नहीं पड़ता साथ ही आपकी Skin भी चमकदार बनती है।

तो अगर आप धुप में निकलने से पहले अपने चेहरा पर हल्का सा Alovera जेल से Massage करते है तो यह आपकी Skin को धुप से Protect करेगा।

3.) गुलाब जल

गुलाब जल का इस्तेमाल भी धुप से निकलने से पहले काफी फायदेमंद है क्यूंकि यह Skin की कई समस्याओं को आसानी से दूर करता है। गुलाब जल की इस्तेमाल करने से आपकी Skin लम्बे समय तक Hydrate रहती है जिससे आपकी Skin चमकदार भी बनती है। और साथ ही साथ धुप से होने वाली किसी भी अन्य तरह की समस्या से भी Protect करता है।

तो आप धुप में निकलने से पहले गुलाब जल को अपने चेहरे पर लगाकर हलके से मालिश जरूर करे।

4.) खीरे का जूस

धुप से होने वाली समस्याओं से बचने के लिए आप चेहरे पर खीरे का जूस भी लगा सकते है। इससे भी धुप से होने वाली कोई भी तरह का नुकसान आपकी Skin को नहीं होता है। खीरे का जूस Face पर लगाने से यह धुप से होने वाली समस्याओं से तो बचता ही है साथ ही साथ यह चेहरा पे होने वाली मुहासे को भी दूर करता है। इसलिए

तो अगर आप धुप के कारन चेहरे पर होने वाली समस्याओं से बचना कहते है तो आप खीरे का जूस अपने चेहरे पर लगा सकते है।

5.) नारियल का तेल

नारियाल का तेल भी स्किन के लिए काफी फायदेमंद होता है , इसे चेहरे पर लगाने से यह आपके चेहरे पर धुप का प्रभाव को कम करता है। जिससे किन धुप से होने वाली समस्याएं नहीं होती है। हलाकि नारियल का तेल का चेहरे पर परियोग करने से Face Oily हो जाता है लेकिन Skin Soft रहता है

तो आप धुप में निकलने से पहले एक दो बूँद नारियल के तेल का से Skin की मालिश भी कर सकते है। जैसा की मैंने ऊपर भी बताया है की नारियाल के तेल इस्तेमाल से आपकी Skin Oily हो सकती है इसलिए आप इसका इस्तेमाल थोड़ा कम ही करे तो बेहतर है।

अंतिम सब्द

धुप से अपने चेहरे को प्रॉटेक्ट करने के लिए के लिए आप सभी चीज़ो का इस्तेमाल कर सकते है। हमारे Post से जुडी और भी किसी तरह की जानकारी के लिए Comment करके पूछ सकते है।

धन्यवाद !