
आजकल फैशन में कौन से कपड़े चल रहे है :- कहा जाता है की First Impression Is The Last Impression यानि की पहला प्रभाव ही अंतिम प्रभाव है। लोग ज़्यादातर इंसान को देख कर ही जज करते है , वह कैसा है या नहीं , 1 second में ही देख कर यह अंदाज़ लगा लेते है उनके Look के आधार पर आपने अक्सर देखा होगा की आप जब कही नए जगह जाते होंगे तो किसी शादी में या Function में तो जो लोग अच्छा दीखते है जिनका पहनावा अच्छा होता है।
उनसे ज़्यादा लोग बात करते है और Respect देते है Dosti बढ़ाते है , इसलिए लड़का हो या लड़की उन्हें अच्छे कपडे पहनना ज़रूरी होता है क्यूंकि पहली बार में तो लोग आपको आपके look पर ही की आप कैसे दिख रहे है इस्पे पसंद करते है बाद में जब बात होने लगती है तब आप कैसे इंसान है इसका पता चलता है। इसलिए अच्छा दिखने के साथ अच्छा इंसान होना भी ज़रूरी है। लेकिन आप अच्छे दिखने को भी ignore नहीं कर सकते है।
अच्छा दिखने के लिए अच्छा कपडे पहनना बहोत ज़रूरी है , और Fashion का जो Trend चल रहा है उसमे रहना भी काफी ज़रूरी होता है। इसलिए आज हम आपको लड़कियों के लिए आजकल फैशन में कौन से कपड़े चल रहे है , और लड़को के लिए आजकल फैशन में कौन से कपड़े चल रहे है यह बताने वाले है तो आप इस Article को ध्यान से पढ़े और Fashion में रहे।
Table of Contents
यह भी पढ़े।
- नई Design की साड़िया।
- सबसे अच्छा सबसे सस्ता Guitar 2023.
- धूप में निकलने से पहले क्या लगाए।
- चेहरे पर ग्लो लाने के लिए कौन सी क्रीम लगाएं।
- सबसे अच्छा बॉडी स्प्रे कौन सा है।
आजकल फैशन में कौन से कपड़े चल रहे है।
लड़कियों के लिए आजकल फैशन में कौन से कपड़े चल रहे है।

1. Evening Gown .
लड़कियों के लिए आजकल अगर किसी शादी , Party और Function के लिए जो कपडे सबसे ज्यादा Fashion में चल रहा है वह है Evening Gown , Evening Gown लड़कियों की खूबसूरी पर चार चाँद लगा देता है। Online Shopping में अलग अलग तरह के वैराइटी में Evening Gown उपलब्ध है वोभी काफी काम दाम में जिसे की आप Online order कर सकती है निचे दिए हुए Link पर Click करके। आप अपनी पसंद का कोई भी Evening Gown खरीदिये और Fashion में रहिये।
2. Floral Printed Frock और Maxi .
अगर आप कोई ऐसा ड्रेस ढूंढ रही है जिसे आप कही घूमने या Market जाने College जाने या फिर जिसे आप घर पर भी इस्तेमाल कर सके। जोकि आजकल फैशन में चल रहा है वह है Floral Printed Frock और Maxi जो आज कल फैशन में चल रहा है इसमें भी अलग अलग वैराइटी में अलग अलग Design में Online उपलब्ध ही जिसे की आप निचे दिए हुए link पर Click करके Check कर सकते है। और Order कर सकती है।
3. Lehenga .
Lehenga लड़कियों के लिए एक ऐसा कपडा है जोकि हमेसा से ही फैशन में चलता आ रह है और आज भी यह किसी भी शादी , Party और Function में सबसे ज्यादा पहना जाता है। आज कल Lahenga में जो सबसे ज्यादा चल रहा वह है Net लेहेंगा वाकई में Net Lehenga दिखने में काफी अच्छा लगता है आप निचे दिए हुए Link पर Click करके इससे देख सकते है और अपने पसंद का खरीद सकते है।
4. 2 or 3 Piece Maxi Dresses .
2 or 3 Piece Maxi Dresses पूरा ड्रेस का set होता है और यह भी आज कल खूब Fashion में है तो जैसा की आपको दिख रहा है की यह Dress कितना खूबसूरत है तो अगर आप ऐसा Dress को खरीदना चाहती है या और भी ऐसे Dress देखना चाहती है तो आप निचे Link पर Click करके अलग अलग तरह के Dress देख सकती है और खरीद सकती है।
5. Kurta with Palazzo Set .
अगर हम कहे की आज कल लड़कियों के लिए जो Dress सबसे ज़्यादा Fashion में चल रहा है वह है Kurta with Palazzo Set , यह हर तरह के Design में उपलब्ध है Simple से लेकर अलग अलग Design में उपलब्ध है आप निचे Link पर Click करके Online देख सकती है और खरीद सकती है।
लड़को के लिए आजकल फैशन में कौन से कपड़े चल रहे है।

1. Chinos With Plain Fitting Shirt .
आज के समय में Chinos का डिमांड लड़को के बिच काफी ज़्यादा बढ़ गया है , क्यूंकि Chinos के साथ Plain Fitting Shirt लड़को में काफी अच्छा लगता है खास तौर पे जो लड़के Shirt in करते है उन्हें Chinos ज़रूर खरीदना चाहिए। Chinos आप College जाने , कभी घूमने जाने किसी भी समय इस्तमाल कर सकते है निचे Link पर Click करके आप अलग अलग तरह की Chinos देख सकते है और खरीद सकते है।
2. Cargo Pants/jeans
Cargo Pants/jeans अपनी खास डिजाइन की वजह से बेहद कंफर्टेबल रहते हैं और इन्हें काफी पसंद किया जाता है। यह थोड़ा Lose रहता है और इसके Side में ढेर सारी Pockets होते है आप इन्हें Simple Shirt या T-Shirt के साथ भी आपका Look Raw और Dashing लगता है इसीलिए Cargo Pants/jeans डिमांड दिन प्रतिदिन बढ़ती ही जा रही है तो अगर आप भी Stylish दिखना चाहते है तो आप इसे निचे दिए हुए लिंक पर Click करके देख सकते है और खरीद सकते है।
3. Full Sleeves T-Shirt और Half Shirt. और little Rough Jeans
वैसे तो Jeans , Shirt और T- Shirts सबसे ज़्यादा use किया जाता है और Half हो या Full सभी अचे लगता है लेकिन आज कल जो Fashion में सबसे ज्यादा चल रहा है वह हम आपको बता रहे है। Simple Jeans से ज्यादा लोग थोड़ा Rough Jeans जिसमे थोड़ा scratch लगा हो उस Jeans को ज्यादा पसंद करते है Full Sleeves T-Shirt भी आज कल लड़को के बिच काफी पसंद किया जा रहा है Half T-Shirt के बजाये Full Sleeves T-Shirt ज्यादा पसंद कर रहे है।
और अगर बात की जाए Shirt की तो Full Shirt के बजाये Half Shirt ज्यादा पसंद किया जा रहा है Full Sleeves T-Shirt में आपको अलग अलग Design में Printed , Plan , Collar Neck , Henly Neck , Round Neck , V-Neck हर तरह के Design उपलब्ध है आप आप इसे निचे दिए हुए लिंक पर Click करके देख सकते है और खरीद सकते है।
4. Sherwani .
Sherwani का Trend सबसे ज़्यादा शादियों में हैं यह Trend कुछ साल पहले से सुरु हुआ है और दिन प्रतिदिन इसका Trend बढ़ते ही जा रहा है। जिसको देखते हुए ऐसा लगता है की अभी आगे कुछ और सालो तक इसका Trend चलेगा ही Sherwani भी अलग अलग Design के होते है तो अगर आप देखना चाहते है तो। निचे दिए हुए लिंक पर Click करके देख सकते है और खरीद सकते है।
5. 3 Piece Suits .
3 Piece Suits लड़को का एक ऐसा Dress है एक ऐसा Dress है जो लम्बे समय से चलता आ रहा है और इसका Trend कभी भी ख़त्म नहीं होने वाला है Suits ज्यादातर Professional लोग पहनते है Work Time Office में या Funtions , Events में अगर आप भी Suits खरीदना चाहते है आप निचे दिए हुए लिंक पर Click करके देख सकते है और खरीद सकते है।
अंतिम शब्द
आज के इस Article में हमने आपको आजकल फैशन में कौन से कपड़े चल रहे है यह बताया है , लड़को के लिए आजकल फैशन में कौन से कपड़े चल रहे है , लड़कियों के लिए आजकल फैशन में कौन से कपड़े चल रहे है बताया है जिससे आप Follow करके इस Fashion में रह सकते है। आपको यह Article कैसा लगा Coment में बताये।
धन्यवाद !