Skip to content

मेकअप करने का सामान :- Makeup products name list in hindi step by step For Beginners.

Makeup products name list in hindi
Makeup products name list in hindi .

Makeup products name list in hindi :- Makeup लड़कियों की खूबसूरती को निखरता है , इसलिए लड़ियों और महिलाओ को Makeup करने का काफी सौख होता है , खास करके किसी खास अवसर जैसे किसी Function , Wedding आदि पर जिसके लिए वह अक्सर Beauty Parlour जाती है और हज़ार रुपया तक और ढेर सारा Time खर्च करती है। खास करके वह जिन्हे Makeup की जानकारी नहीं होती। इसलिए इस Article में हमने आपको Makeup करने का पूरा तरीका Step by Step बताया हुआ है। ताकि आप खुद से ही एकदम Professional की तरह Makeup कर पाए।

वैसे तो Full Makeup हमेसा नहीं करना चाहिए किसी खाश अवसर पर ही करना चाहिए क्यूंकि हमेसा Makeup करने से Skin को नुकसान होता है ऐसे में आपको इस बात का ध्यान रखना चाहिए की आप Makeup कभी कभार ही करे। Makeup करने के लिए Market में कई Product उपलब्ध है। आज आपको हम सभी Products और इस्तेमाल करने का सही तरीका बताने वाले है , इसलिए आप इस Article को अंत तक जरूर पढ़े।

मेकअप करने का सामान। Makeup products name list in hindi

1. Cleanser (क्लीन्ज़र)

Makeup करने का सबसे पहला Step होता है Cleanser लगाना इसका इस्तेमाल चेहरे को साफ़ करने के लिए किया जाता है यह चेहरे से Makeup , Oil , Dirt , Dead Skin और Pollution को चेहरे से पूरी तरह खतम करता है। और चेहरा को साफ़ सुथरा बनता है। इसलिए Makeup करने से पहले आपको चेहरे पर cleanser ज़रूर लगाना चाहिए।

2. Primer (प्राइमर)

Makeup करने का जो दूसरा Step होता है वह है प्राइमर लगाना , प्राइमर चेहरे पर एक सतह Base की तरह काम करता है , Primer लगाने से आपके चेहरे Pores को ढकता है जिसके बाद जब चेहरे पर Makeup लगाया जाता है तो वह एकदम Smooth और आकर्सक दीखता है , इसलिए चेहरा साफ़ करने के बाद Makeup करने के लिए सबसे पहले चेहरे पर प्राइमर लगाना चिहिए।

3. Canciller (कंसीलर)

Makeup करने का तीसरा Steps में आता है कंसीलर , कंसीलर का इस्तेमाल आँखों के निचे के डार्क सर्कल्स या फिर चेहरे के किसी भी तरह के दाग धब्बे को छुपाने के लिए किया जाता है।

4. Foundation (फाउंडेशन)

Makeup करने का चौथा Step में आता है Foundation , Foundation लगाने से चेहरा चमकदार दीखता है , और यह चेहरे के मुहासे , Pigmentation और स्किन की और problems को ढकने के काम करता है। इसका इस्तेमाल Dull चेरे पर जान भर देता है।

5. Compact Powder (कॉम्पैक्ट पाउडर)

Makeup करने के लिए Foundation लगाने के बाद पांचवे Step में Compact पाउडर लगाया जाता है। कॉम्पैक्ट पाउडर का इस्तेमाल Makeup को Set करने के लिए किया जाता है।

6. Blush (ब्लश)

Makeup करने के लिए Compact Powder लगाने के बाद छठे Step में ब्लश लगाया जाता है , ब्लश का इस्तेमाल Check Bone (गाल की हड़ी) को निखारने के लिए किया जाता है।

7. Highlighter (हइलइटेर)

Makeup करने के लिए Blush लगाने के बाद सातवे Step में Highlighter का उपयोग किया जाता है , Highlighter का इस्तेमाल चेहरे के किसी खास जगहों को हाईलाइट करने के लिए किया जाता है जैसे (गाल की हडियो पर , नाक के ऊपरी हिस्से पर आदि)

8. contour palette (कोंटोर पैलेट)

Makeup करने के लिए Highlighter लगाने के बाद आठवा Step में Contour Palette का उपयोग किया जाता है , Contour Palette का उपयोग चेहरे के shape को पूरी तरह हाईलाइट करने के लिए कियाजाता है इसे चेहरे के उस हिसे में लगाया जाता है जो ढलावों हो जैसे – गाल के हदी के निचे , सर के एकदम ऊपर और साइड में , jawline के पास। इससे आपके चेहरे का Shape साफ़ साफ़ दीखता है.

9. Eyebrow Pencil (आईब्रो पेंसिल)

Makeup करने के लिए contour palette लगाने के बाद नवमे Step में आता है Eyebrow Pencil इसका उपयोग तो सभी जानते ही इसे Eyebrow को घना Shape देने , और Eyebrow Dark दिखने के लिए किया जाता है। ताकि Eyebrow घाना और सुन्दर दिखे।

10. Kajal (काजल)

Makeup करने के लिए Eyebrow Pencil लगाने के बाद दसवे Step में आता है Kajal लगाना आँखों में अगर सही तरीके से हलका काजल लगाने से आँख आकर्सक दीखता है।

11. Eyeliner (आईलाइनर) , Maskara (मस्कारा)

Makeup करने के लिए एग्यारहवे Step में Kajal लगाने के बाद आँखों के भौहे पर Eyeliner लगाकर आँखों को और भी ज़्यादा आकर्सक बना सकते है। आँख के पलकों को और भी घाना दिखने के लिए मसखरा भी लगा सकते है

12. Lipstick (लिपस्टिक) , Bindi (बिंदी) , Nail paint (नेलपेंट) etc .

अब आपका Face पर लगभग सभी Makeup Complete हो चूका है अब आपको Lipstick (लिपस्टिक) , Bindi (बिंदी) , Nail paint (नेलपेंट) etc अपने पसंद के हिसाब से लगा लेना है।

13. Setting Spray (सेटिंग स्प्रे)

यह सभी Makeup पूरा Complete करने के बाद अंत में Setting Spray का इस्तेमाल Face पर किया जाता है ताकि Makeup ज्यादा देर तक ठीके और फाटे नहीं।

यह भी पढ़े।

अंतिम शब्द !

Makeup करने के लिए Almost जितने भी Makeup Products होते है उन सभी Makeup Products के नाम , उन Makeup Products को लगाने का Steps सब इस Article में बात दिया है साथ ही उसका इस्तेमाल क्यों किया जाता है यह भी बताया है। और साथ ही कुछ Best Makeup Products के Link भी दे दिया है जहा से आप उसे order कर सकते है ,

धन्यवाद !