Skip to content

सर्दियों में चेहरे पर कौनसी क्रीम लगाए ? सर्दियों में रूखी त्वचा के लिए cream

सर्दियों में चेहरे पर कौनसी क्रीम लगाए
सर्दियों में चेहरे पर कौन सी cream लगाए।

सर्दियों में चेहरे पर कौनसी क्रीम लगाए ? अब सर्दियों का मौसम आ चूका है। तो यह सवाल अब हर किसी के मन में आएगा। क्युकी सर्दियों में चेहरा की तवचा ठंडी के कारण रूखी हो जाती है। जिसके लिए हमे कोई cream या lotion लगाने की जरुरत होती है। जिससे हमारा त्वचा soft रहे और जिसके कोइ Side Effect भी ना हो और आपकी चेहरे की खूबसूरती बनाये रखे । ऐसे ही कुछ बेहतरीन Cream और इसे इस्तेमाल करने के तरीके हम आपको बतांएंगे आज के इस Article में।तो आप इस Article को पूरा जरूर पढ़े।

यह भी पढ़े।

सर्दियों में चेहरे पर कौनसी क्रीम लगाए।

1. Nivia Cold Cream

Nivia Cold Cream एक काफी बेहतर Cold Cream है जोकी काफी popular है चेहरे का रूखापन हटाने के लिए यह क्रीम काफी फायदेमंद भी है यह आपके चेहरे का रूखेपन , सिकुड़न और फटना सभी को ठीक करता है और आपके Skin पर एक glow लाता है। तो सर्दिये के लिए आपके स्की के लिए यह तेल Perfect है। तो अगर आप इस Cream को खरीदना चाहते है तो कृपया निचे दिए हुए लिंक पर Click करके इस Cream को खरीद सकते है।

2. Himalya Clear Complexion day cream

Himalya Clear Complexion day cream इस Cream को भी आप लोग सर्दियों के मौसम में लगा सकते है और यह Cream आपकी त्वचा के रूखेपन को दूर करता है। साथ ही साथ यह cream आपके चेहरे को Soft करता है आपके चेरे की त्वचा को और भी Glowing बनता है जिससे आपका चेहरा और भी Soft & Glowing नज़र आता है

3. Ponds Moisturing Cold Cream

Ponds Moisturing Cold Cream इसमें Glycerin की मात्रा होती है जोकि आपके चेहरे को soft करने के लिए जाना जाता है। इसमें उपलब्ध Glycerin आपके त्वचा को अंदर से Soft करता है और बाहर से Glowing बनता है और आपके चेरे के dryness को ख़तम करता है। Ponds Moisturing Cold Cream काफी Popular भी है सर्दियों में ज्यादातर लोग इस क्रीम का इस्तेमाल करते है। आप भी सर्दियों के लिए इस क्रीम का इस्तेमाल कर सकते है।

4. Himalaya Nourishing Skin Cream – Winter Cherry & Aloe Vera 

Himalaya Nourishing Skin Cream – Winter Cherry & Aloe Vera भी सर्दियों के लिए एक काफी अच्छा Cream हैव् सर्दियों में ठंढी के कारण जो चेहरे पर रूखापन आता है यह Creamआपके चेहरे से उस रूखेपन Dryness को ख़त्म करता है और आपके चेहरे को सॉफ्ट करता है और आपके चेहरे को Dryness से Protect करता है और जिसे आपके चेरा Glowing और Shining होता है यह Cream आपके लिए बेस्ट है। यह क्रीम सर्दियों के लिए बेहतरीन Cold Cream है, आप सर्दियों में Himalaya के इस Cream का इस्तेमाल कर सकते है

5. Dabur Gulabari Moisturising Cold Cream

Dabur Gulabari Moisturising Cold Cream भी सर्दियों के लिए एक बेहतरीन Cream है जोकि कई साड़ी प्रकिर्तिक तत्वों के मिश्रण से बना है जिससे आपके चेहरे पर एक Healthy Glow आता है , और आपके चेहरे को Soft बनता है और साथ ही साथ चेहरे से oilyness को भी ख़त्म करता है। यह Cream हर तरह के Skin के लिए फायदेमंद है और इस Cream को गुलाब के तेल से बनाया गया है , इस Cream को लगाने से आपका चेहरा गुला की तरह Glowing और Soft दिखेगा।

6. Jovees Himalayan Cherry Cold Cream

Jovees Himalayan Cherry Cold Cream की बात करे तो यह Cream Almond , Alovera , Himalayan Cherry , Wheat Oil के मिश्रण से बना है। यह Cream भी सर्दियों में आपके चेहरे के रूखेपन , Dryness को ख़त्म करता है और चेहरे को एक Shining And Glowing बनता है। यह क्रीम लगाने से आपके चेहरे soft होता है ,साथ ही साथ आपके त्वचा पर एक healthy glow नज़र आता है। सर्दियों में लगाने के लिए बेस्ट है। तो आप इस Cream का भी इस्तेमाल सर्दियों में कर सकते है।

7. Mamaearth Vitamin C Nourishing Cold Winter Cream

Mamaearth Vitamin C Nourishing Cold Winter Cream भी सर्दियों के लिए एक बेहतरीन क्रीम है। इस Cream में vitamin c और Honey उपलब्ध है यह Cream भी आपके चेहरे के रूखेपन को दूर करता है और आपके चेहरे पर एक healthy Glow देता है। जिससे आपका चेहरा और भी निखरता है। यह Cream आपके चेहरे dry और Damaged Skin को ठीक करता है और Soft बनता है। आप सर्दियों के लिए यह क्रीम भी use क्र सकते है।

8. Ayur Herbal Cold Cream with Aloe Vera

Ayur Herbal Cold Cream with Aloe Vera Cream सर्दियों के लिए एक लाभदायक Cream है। जो Alovera और कई सारे प्रकिर्तिक तत्वों से बना है , जोकि आपके Skin के लिए काफी लावदायक है , इस Cream के उपयोग करने से आपके चेहरे के Skin से रूखेपन दूर होता है , आपका चेहरा Glowing और Shining बनता है। आप सर्दियों में इस Cream का इस्तेमाल कर सकते है।

9. Cetaphil Moisturizing Cream

Cetaphil Moisturizing Cream एक काफी बेहतरीन Cream है इस Cream का इस्तेमाल सर्दियों में अपने face पर करने से यह Cream आपकी चेहरे को 48 घंटो तक Hydrate रखता है चुकी यह एक moisturizing Cream है इसी लिए यह Cream सर्दियों में इस्तेमाल करने के लिए है , इस Cream के इस्तेमाल करने से आपके Face से Dryness पूरी तरह ख़त्म हो जाती है , और आपका चेहरा Glowing और Shinning दीखता है आप इस Cream का इस्तेमाल सर्दियों में कर सकते है।

10. Lakme Peach Milk Soft Cream Moisturizer for Face

Lakme Peach Milk Soft Crème Moisturizer for Face यह Cream भी एक Moisturizing Cream है आप इस Cream का इस्तेमाल Definitely सर्दियों में अपने Face पर कर सकते है यह Lakme का cream है जोकि एक काफी बिस्वसनिया Brand है इस Cream का इस्तेमाल करने से आपके चेहरा आपके चेहरा से Dryness तो ख़त्म होता ही है साथ ही साथ आपका चेहरा Oil free भी रहता है यह Cream आपके चेहरे को 24 घंटे तक moisturize रखता है साथ ही सुन से भी आपके Skin को Protect करता है और आपके चेहरे को Glowing और Shinning बनता है।

निष्कर्ष

सर्दियों में चेहरे पर कौनसी क्रीम लगाए के हमारे इस post में आपके लिए 10 ऐसे Cream और उसके Benefits के बारे में बताया है आप इन क्रीम का इस्तेमाल सर्दियों में कर सकते है। उम्मेदस है की आपको हमारे इस Post से मदद मिली होगी।

धन्यवाद !