
सबसे अच्छा सबसे सस्ता Guitar 2023 – जिन लोगो को भी Music सुनना या गाना गाना पसंद होता है उन्हें कभी न कभी कोई न कोई Musical Instrument बजने का मन जरूर होता होगा। जिसके लिए कई लोग किसी न किसी Musical Instrument खरीदते है और उसे बजने सीखते है और Generally कोई भी सबसे पहले जिस Musical Instrument को बजाना सीखता है वह होता है Guitar.
कोई भी Music Lover ज्यादातर सबसे पहले Guitar बजाना सिखने की कोसिस करता है। जिसके लिए वह एक अच्छे से Guitar की तलाश करता है। लेकिन चुकी उन्हें Guitar के बारे में ज़्यादा जानकारी नहीं होती इसलिए उन्हें यह Confusion होता है की आखिर कौन सा Guitar उनके लिए Best होगा वोभी कम से कम Budget में।
Table of Contents
यह भी पढ़े।
- लड़के स्मार्ट कैसे बने।
- तेज दौड़ने के टिप्स।
- सबसे अच्छा Gym का सामान। सबसे सस्ता Gym का सामान।
- wajan kam kaise kare , wajan ghatane ke upay
- घर पर चेस्ट कैसे बनाएं , Chest ki Exercise
सबसे अच्छा सबसे सस्ता Guitar
1. Juârez Acoustic Guitar, 38 Inch Cutaway, 038C with Bag, Strings, Pick and Strap, Black
अगर आप Beginner है और सिखने के लिए कोई सस्ता गिटार ढूंढ रहे है तो आपके लिए Juârez Acoustic Guitar, 38 Inch Cutaway यह गिटार आपके लिए बेस्ट है। यह Brand आपको काफी कम Budget में आपको Guitar Provide करती है जोकि इसके Price के हिसाब से काफी Valuable है। यह Guitar light Weight है और साथ में इसके Shape इस तरह से Design है जिससे इसे आप काफी Comfortably बाज़ा सकते है।
आपको इसी Guitar से मिलती जुलती और इसी Price Range में और भी अलग अलग Company और कुछ अलग कलर में भी उपलब्ध है निचे हमने इससे मिलती जुलती कुछ और बेहतरीन Guitar के link इतने ही budget में दिए हुए है आप निचे Link पर Click करके इन्हे भी Check कर सकते है। और अपनी पसंद अनुसार आज ही खरीद सकते है।
2. Henrix 38C 38 Inch Cutaway Acoustic Guitar With Dual Action Truss Rod, Gigbag, Picks, String Set, String Winder, Strap, Polishing Cloth & Ebook – Black
यह Guitar भी Beginners के लिए काफी बेहतरीन है साथ ही इसमें आपको कुछ एक्स्ट्रा String Set, String Winder, Strap, भी मिलता है। यह Guitar इसके Budget के हिसाब से बेहतरीन है अगर यह Guitar आपके Budget में आता है तो आपको इसे ज़रूर खरीदना चाहिए। यह Guitar light weight है साथ ही इसका Shape भी इस तरह से Design है की आपको इसे पकड़ने और बजाने में काफी आसानी होगी।
इसी Price Range में आपको और भी इसी तरह की बेहतरीन कुछ Guitar और भी Company की है जिसका Link हमने निचे दिया हुआ है। जिसे की आप Link पर Click करके देख सकते है और खरीद सकते है अगर आपको इनमे से कोई भी Guitar पसंद है तो आप आज ही खरीद सकते है।
3. INTERN 40 inches Acoustic Guitar with Pick-up & truss rod, carry bag, strings pack, strap & picks. with professional sound amplification. (Blue)
INTERN Acoustic Guitar यह गिटार इस Price रेंज में बेहतरीन है साथ ही यह Guitar 40 inches का Acoustic गिटार है जोकि आपको ick-up & truss rod, carry bag, strings pack, strap & picks के साथ आएगा इस Guitar के Company का दवा है की यह Guitar को जब आप बजायेंगे तो यह काफी Professional Sound करेगा जोकि काफी अछि बात है साथ ही यह Guitar काफी Light Weight और Comfortably Design है जिससे आपको इस Guitar को बजाना काफी Comfortable होगा।
अगर आपका Budget इतना है तो बहोत अच्छी बात है क्यूंकि इसी Budget में और भी कुछ बेहतरीन Guitar उपलब्ध है जिनका Link मैंने निचे दिए हुए है तो आप एक बार उन सभी Guitar को भी Check करले और अपने पसंद अनुसार आप जो चाहे वह Guitar आप अभी खरीद सकते है।
4. Hovner 215 Black F-Cut Rosewood Fretboard Acoustic Guitar With Bag,Strap,1 Set of Extra Strings and 2 Picks By K-Retail
Honver का यह Guitar 41 inch का F- Cut Acoustic Guitar है इस Guitar का सबसे Best Part है की यह Guitar का Design काफी Attractive है साथ ही साथ Company का दावा है की इसका Sound Quality भी काफी बेहतरीन है जब आप इस गिटार को बजायेंगे को काफी Professional Sound करेगा अगर आपका Budget इतना है तो आप इस Guitar को ही ख़रीदे यह Guitar Beginners के लिए भी best है। यह Guitar भी Light Weight है और इसे भी आप काफी Comfortably बाज़ा सकते है।
यह Guitar अपने Price Range के हिसाब से Best है अगर आपका Budget इतना है तो आपको यह Guitar ज़रूर खरीदना चाहिए। और इसके अलावा भी कुछ best Guitar इतने Price range में उपलब्ध है जिससे की आप निचे दिए हुए Link पर जाकर Check कर सकते है। और आपको जोभी Guitar पसन् आती है आप उसे खरीद सकते है।
5. Kadence Frontier Series, Black Acoustic Guitar With Die Cast Keys Combo (Bag,strap,strings and 3 picks)
Kadence Frontier Series का यह 40 Inch का Acoustic Guitar भी आपके लिए एक बेहतरीन गिटार है यह Guitar Die Cast Keys Combo (Bag , strap , strings and 3 picks) के साथ आता है इस Company का भी दवा है की इस Guitar का Sound Quality भी काफी Professional है। जब आप इस Guitar को बजायेंगे तो यह काफी Authentic Sound Deliver करेगा साथ ही यह Guitar Light Weight है और इसे काफी Comfortable Design किया गया है जससे इसे बजने में आपको आसानी हो।
इस Price Range में ढेर सारी और भी बेहतरीन Guitar उपलब्ध है जिसका link मैंने निचे Share किया हुआ है आप एक बार Link से जाकर इन guitars को भी Check ज़रूर आकर और अगर आपका Budget इतना है तो आप चाहे तो इनमे से कोई भी Guitar अपने पसंद अनुसार खरीद सकते है।
6. Yamaha F280 Acoustic Rosewood Guitar (Natural, Beige).
Yamaha का F280 Natural Acoustic Guitar का Price थोड़ा Expensive है लेकिन यह गिटार सबसे बेहतरीन है अगर आप इतना पैसा देना Afford है तो आप इससे ही ख़रीदे यह Guitar की Quality सबसे Best है और सबसे अच्छी बात की यह जाने माने Brand Yamaha का Guitar है। यह भी 40.5-inch का Acoustic guitar है। जोकि काफी Comfortably Design किया गया है और इसकी Sound Quality भी काफी अच्छी और Professional है।
वैसे तो यह Guitar सबसे Best Acoustic Guitar है साथ ही इसके अलावा भी इतने Price में और भी कुछ Guitars है साथ ही इतने पैसे में कुछ electric guitar भी है जिसका Link मैंने निचे दिए हुए है आप चाहे तो उन्हें भी एक बार देख सकते है और अगर आपको कोई Guitar पसंद आता है तो आप इन्हे खरीद सकते है।
निष्कर्ष
तो इस Article में हमने हर Price range में कुछ Best Guitar बताये है जैसे 1000 रूपए से लेकर 10000 रूपए के बिच हर price में कुछ Best Guitars के list हमने आपको बताया है तो आप अगर चाहे तो दिए हुए Links पर Click करके अपने मनपसंद Guitar को अभी Order कर सकते है।