
यादगार गिफ्ट Girlfriend या Wife के लिए :- हम जब किसी से प्यार करते है चाहे वह Wife हो या Girlfriend हम उनके किसी खाश दिन जैसे Anniversary , Birthday पर उन्हें Special Feel करने के लिए उन्हें Gift देते है हम उन्हें कुछ ऐसा Gift देना चाहते है जीससे वह खुश हो जिससे हम उनके प्रति अपना प्यार ज़ाहिर कर सके की आखिर वह हमारे लिए कितनी Special है हम उनसे कितनी मोहब्बत करते है।
लेकिन ऐसा ज़रूरी नहीं की अगर Gift महँगा हो तभी उनके लिए यादगार गिफ्ट होगा कुछ Gifts ऐसे होते है जो महंगे तो नहीं पर यादगार ज़रूर होते है।
कोई ऐसा यादगार गिफ्ट जो उन्हें लम्बे समय तक याद रहे। इसलिए हम आज अपने Article के माध्यम से आपको ऐसे ही कुछ यादगार गिफ्ट Girlfriend या Wife के लिए बाटने वाले है।
Table of Contents
यह भी पढ़े।
- लड़कों के लिए सबसे अच्छा फेस वाश। Top 6 Best Facewash For Men .
- बाल काटने वाली मशीन ऑनलाइन शॉपिंग
- Girlfriend ko kya Gift Dena chahiye
- घर पर चेस्ट कैसे बनाएं , Chest ki Exercise
- सबसे अच्छा सबसे सस्ता Guitar 2023.
- सबसे अच्छा Gym का सामान। सबसे सस्ता Gym का सामान।
यादगार गिफ्ट Girlfriend या Wife के लिए।
1. Photo Album
Wife और Girlfriends के लिए जो सबसे पहला यादगार Gift है वह है Photo Album इस फोटो एल्बम में आप उनके साथ बिताये अपने और उनके कई सारे बेहतरीन पालो की तस्वीर को डाले अगर आप एक साल से रिलेशनशिप में है या 5 साल से शादी हुई है आप उनके साथ बीतये हर खूबसूरत पल के तसव्वर को इस Photo Album में डाले साथ ही आप उनके लिए कैसा Feel करते है उनकी आपके ज़िन्दगी में क्या महत्व है यह भी लिखे।
यह Gift Definitely आपकी Girlfriend या Wife के लिए सबसे ज्यादा यादगार हो सकता है क्यूंकि आपने अक्सर ऐसा सुना होगा की लड़किया इमोशनल होती है और Girlfriends और Wife चाहती है की उनके partner को उनका Birthday उनका Anniversary , वह पहली बार कब मिले थे Etc. यह सब याद रहे इसलिए आप सोचिये की आर आप सामने से खुद उनके साथ बितये लम्हे को उनको बताएँगे की आपको उनसे जुड़ा हर पल को याद रखा है तो वह कितनी खुश होगी। यह आपकी Wife और Girlfriend के लिए यादगार Gift हो सकता है।
2. Personalised फोटो Locket/Chain
Wife और Girlfriends के लिए जो दूसरा यादगार Gift हो सकता है वह है Personalised फोटो Locket मतलब ऐसा Locket जिसमे आपकी और उनकी तस्वीर लगी हो यह Gift भी आपकी गर्लफ्रेंड और Wife के लिए यादगार हो सकता है।
अगर आपके पास अच्छा Budget है तो आप सोने की Locket भी ले सकते है नहीं तो Rolled Gold Locket भी आप ले सकते है। यह Gift भी आपकी Girlfriend या Wife को काफी पसंद आ सकता है।
3. उनकी Painting .
Wife और Girlfriends के लिए तीसरा जो सबसे अच्छा Gift है वह है उनकी पेंटिंग अगर आपको Painting बनानी आती है तब तो अच्छा है अगर नहीं भी आती तो आप किसी अच्छे Painter से उनकी Painting बनवाये और उस Painting में उनके लिए अपने कुछ Thought जैसे की वह आपकी Life में क्या महत्व रक्ति है यह सब लिखकर उसे अच्छे से Frame करवाके दे सकते है।
यह Gift भी Guarantee है की आपकी Wife और गिर्ल्फ्रेंड को पसंद आएगी , इससे उन्हें पताचलेगा की वह आपकी Life में कितनी Special है और जब इस Painting को वह बाद में कभी भी देखेंगी तो उन्हें आपकी याद आएगी इसलिए यह Gift भी एक यादगार Gift हो सकते है।
4. Couples Watch .
Couples Watch वह होता है जो दो Watch Man और Women के लिए एक साथ एक ही तरह के एकही Brand के होते है जिसमे से एक Watch आप खुद पहन सकते है और एक अपनी Wife या Girlfriend को दे सकते है।
यह भी आपकी Wife या Girlfriend के लिए यादगार गिफ्ट हो सकता है क्यूंकि यादगार Gift वह होता है जो लम्बे समय तक रहे जिसे देख कर देने वाले की याद आये यह watch ज़्यादातर वक्त आपकी Wife या Girlfriend के हाथो में रहेगा और आपकी याद दिलाएगा।
5. Gold Ring
जब बात यादगार Gift की हो तो हम सोना को कभी नज़रअंदाज़ नहीं कर सकते क्यूंकि सोना ज़्यादा समय तक साथ रहता है। और लडकिओयों को काफी पसंद भी होता है और अगर आप अपनी Wife या Girlfriend या Girlfriend को इतना प्यार करते है और उन्हें यादगार Gift देना चाहते है तो आप इतना खर्च तो करहि सकते है।
लड़कियों को Jewellery काफी पसंद होता है ऐसे में अगर Gold Ring उनसे मिले जिनसे वह प्यार करती है तो Definitely यह उनके लिए यादगार Gift हो सकता है।
अंतिम शब्द
आज हमने अप्पने इस Article में यादगार Gifts के बारे में बताया है। यादगार गिफ्ट Girlfriend या Wife के लिए क्या हो सकता है यह बताया है।
धन्यवाद !