Skip to content

लड़को के कपड़े पहनने का स्टाइल – Dressing Style For Boys.

 Dressing Style For Boys
Dressing Style For Boys

Dressing Style For Boys :- Handsome और Good looking दिखना हर कोई चाहता है और Handsome और Good looking दिखने के लिए लड़को के कपडे पहनने का स्टाइल काफी अहमियत रखता है अगर किसी का Dressing Sense अच्छा हो तो यह इनको Look को और बेहतर कर देता है।

इसलिए अगर अच्छा दिखना है तो Dressing Style भी काफी मायने रखता है , अच्छी Dress चुनना और सही Dressing Style की समझ होना ज़रूर होता है इस Article में हम लड़को के कपड़े पहनने के स्टाइल को बेहतर बांनै के कुछ सुझाव और तरीके बताएँगे।

यह भी पढ़े।

लड़को के कपड़े पहनने का स्टाइल – Dressing Style For Boys.

लड़को के कपड़े पहनने का स्टाइल अच्छा होने के लिए सबसे ज़रूरी है Fitness अगर आपकी Fitness अच्छी होगी तो आपकी Dressing Style अनफिट लोगो के मुकाबले ज़्यादा अच्छी लगती है , और दसरी बात Dressing Style को बेहतर करने आपको Dress Combination को समझना बहुत ज़रूरी होता है।

1. Dress Combination

लड़को को अपनी Dressing Style को ठीक करने के लिए Dress Combination को समझना ज़रूरी है , आपको अपनी Body के अनुसार या समझना होगा की आपमें किस तरह से कपडे अच्छे लगेंगे। आपको यह देखना होगा की आपमें किस तरह के कपडे ज़्यादा अच्छा लगता है। निचे कुछ Dress Combination बताये हुए है जोकि आज कल Style में Trend में चल रहा है।

लड़को के लिए कुछ Dressing Style Tips :-

Plain Shirt के साथ Chinos :- यह एक Formal Dressing Style है वैसे तो इसे ज़्यदातर Office या किसी Event में जाने के लिए पहना जाता है। लेकिन आप इसे College , कही घूमने जाने या Market आदि जाने के लिए कभी भी पहन सकते है। अच्छे Colour Combination के साथ पहना जाए तो और अच्छा लगेगा।

Jeans और Chinos के साथ Plain Half Tshirt और Denim Shirt :- यह Dressing Style ज्यादातर Young लड़को के लिए है। Jeans या Chinos के साथ Plain Half Tshirt (Fitting) उसके ऊपर Denim Shirt button खुला हुआ। यह एक काफी बेहतर ड्रेसिंग Style है , जोकि देखने में काफी Stylish लगता है।

Jeans या Chinos के साथ Full Shelve Henley Neck Or Collar T-shirt :- यह सब Dressing Style Casual Dressing Style में आता है और Full Shelves’ Collar या Henley Neck T-shirt आज कल काफी ज़्यादा ट्रेंड में चल रहा है इसे Ripped Jeans या Chinos के साथ अचे Colour Combination के साथ पहनने पर यह एक बेहतरीन Look देता है।

Cargo Pants के साथ लूज़ Shirt या Jacket :- Cargo Pants थोड़ी लूज़ होती है और ढेर साड़ी Pockets होते है जो दिखने ,में काफी अच्छा लगता है इसके साथ Shirt/ T-shirts या Jackets हल्का लूज़ पहनना चाहिए ताकि Combination अच्छा लगे।

2. कुछ Accessories को शामिल करे।

लड़को को अपने Dressing Style को अच्छा करने के लिए और Stylish दिखने के लिए उन्हें अपने Dressing में कुछ Accessories add करना चाहिए। जैसे Watch , Belt , Locket , Bracelet वगेरा। अच्छे Dresses के साथ कुछ अच्छे और Stylish Accessories को पहना जाए तो यह Dressing Style को और निखरता है।

3. Hair Style

लड़को को Good Looking दिखने के लिए अच्छी dressing Style के साथ साथ अच्छी Hair Style होना भी काफी ज़रूरी होता हो अच्छा Hair Style Looks को और बेहतर करता है हर किसी में अलग अलग तरह की hairstyle Shoot करता है यह आपको देखना है की आपको किस तरह का Hairstyle ज़्यादा Shoot करता है।

निष्कर्ष

Dressing Style For Boys यानि Overall कहा जाए तो लड़को का कपडे पहनने का स्टाइल उनके Fitness और Body Type के हिसाब से होती है हर किसी का अपना एक अलग Dressing Style होता है जिसमे वह अच्छे लगते है इसमें अब आपको Figure Out करना होगा की आपमें किस तरह की Dressing Style अच्छी लगेगी। उसी हिसाब से आपको अपनी Dressing Style रखना है और Accessories को अपने Dressing Style में ज़रूर शामिल करना है।, और अपने बालो और Skin Care का भी खास ध्यान रखना है जोकि आपके Look को और Stylish बनाएगा। आपको हमारा यह Article कैसा लगा Comment Section में ज़रूर बताये।

धन्यवाद !